केवलारी जनपद पंचायत बीआरसी भवन में गणेश प्रतिमा निर्माण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदा समग्र के संयुक्त अभियान अन्तर्गत गणेश प्रतिमा प्रशिक्षक का आयोजन केवलारी जनपद पंचायत बीआरसी भवन में आज दिन शुक्रवार की की दोपहर 2 बजे किया गया। माटी गणेश, सिद्ध गणेश, घर घर गणेश हर घर गणेश विराजे माटी गणेश का नारा दिया गया।