जबलपुर से 25 किलोमीटर दूर गोपालपुर गांव से लगी नर्मदा नदी के किनारे युवक-युवती के शव मिले हैं। दोनों के हाथ चुनरी से एक-दूसरे से बंधे हुए थे। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के आसपास तलाशी ली, पर मृत युवक-युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि संभवतः प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की गई।