मरवाही के लखन घाट सोन नदी में एक दुखद घटना सामने आई है। जिसमे सोन नदी में नहाने के दौरान 21 वर्षीय दीपेश प्रजापति की डूबने से मौत हो गई। दीपेश परासी गांव का रहने वाला था। वह शनिवार को गणेश विसर्जन के लिए सोन नदी पहुंचा था विसर्जन के बाद युवक नदी में नहाने के लिए उतरा, इसी दौरान नदी में गहरे पानी के कारण वह डूब गया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचा ।