जनजातीय ज़िला किन्नौर के डेट सुंगरा समीप बुधवार सुबह 8 बजे के करीब पहाड़ो से बड़े बड़े पत्थर राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 की ओर गिरे है। जिसकारण सड़क मार्ग बाधित हुआ है। ऐसे मे ज़िला प्रशासन सड़क बहाली हेतू प्रयासरत है। फिलहाल मौके पर वाहनों की आवाजाही थम गयी है।डेट सुंगरा समीप पहाड़ो से पत्थरों के गिरने के दौरान किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।