सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह पाना ने बताया कि मुनस्यारी विकासखंड के गोरी पार क्षेत्र में पी की मदकोट जोलढूंगा मोटर मार्ग में कीचड़ में वाहन फस रहे है।PMGSY की मदकोट फाफा आपदाग्रस्त मोटर मार्ग में सड़क की चौड़ाई कम हो गई है।इंटर कॉलेज उच्छेति में शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों का भविष्य अंधकार नहीं हो रहा है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।