श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान लौटते समय जलालपुरा चौकी पर परम्परागत तरीके से नमकीन बना रही बुजुर्ग महिला को देखकर न केवल रूक गये, बल्कि दुकान पर काफी देर खडे होकर उन्होंने सेव और पपडी का स्वाद भी लिया। इसके साथ ही चने की दाल भी टेस्ट की। उन्होने दुकान से सेव और पपडी की खरीदारी करते हुए दुकान मालिक श्यामसुन्दर नामा से चर्चा की।