रतलाम में आज शनिवार को गणपति विसर्जन के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हुआ। श्री कालिका माता स्थित झाली तालाब पर श्रद्धालुओं ने गणेश जी को विदाई आज शनिवार दोपहर 3 बजे के लगभग दी। झाली तालाब पर विसर्जन से पहले बप्पा की पूजा और आरती की गई। श्रद्धालुओं ने बप्पा को अगले वर्ष जल्द आने का न्योता दिया।पिछले दस दिनों में रतलाम शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो।