भादो पूर्णिमा के पावन अवसर पर संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कच्ची कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रंग-बिरंगे कांवरों के साथ श्रद्धा और उल्लास से भरे कांवरिये नृत्य करते हुए बाबा धाम की ओर प्रस्थान कर रहे थे। रास्ते भर "बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है" एवं "हर-हर महादेव" के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गूंजायमान हो उठा।