प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने कहा है कि मुद्दा टोल को बंद करने का तो है ही पर उससे भी ज्यादा जरूरी लोंगो और यात्रियों की सुरक्षा का है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गड़करी से बात करनी चाहिए।