जनजातीय ज़िला किन्नौर के मलिंग नाला समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर लम्बी दरारे व जगह जगह यह सड़क बैठने लगी है। ऐसे मे स्थानीय लोगों समेत वाहन चालकों को इस जगह पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। रविवार सुबह 9 बजे के आसपास आई तस्वीरों मे देखाजा सकता है। जहाँ सड़क बैठने के साथ लम्बे हिस्से मे दरार आई है।और सड़क के कटने का खतरा बना हुआ है।