जिले के गांव सुबाना में मंगलवार को एक एडवोकेट की लाश उसी के घर में मिली है। लाश चार दिन पुरानी बतायी जा रही है। मृतक वकील अपने घर में अकेला रहता था व शराब पीने का आदी था। मृतक वकील की पहचान सुबाना निवासी 40 वर्षीय एडवोकेट प्रदीप के रूप के रूप में हुई है। मृतक पिछले कई दिन से घर से बाहर नहीं निकला था।