पिपरिया अंचल में 91 प्रतिशत जमाबंदी पंजी का वितरण हो चुका है.गुरुवार के अपराह्न 7:30 बजे अंचलाधिकारी परवीन अनुरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व महान अभियान में प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन इंट्री कर मामले का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है.6 सितंबर को रामचंदरपुर पंचायत में अगला विशेष शिविर का आयोजन होगा. मुरवरिया में आयोजित शिविर में 104 आवेदन प्राप्त हुआ.