सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे तहसील मांट में ढहरुआ निवासी अंतर सिंह अपनी जमीन का बैनामा करने के लिए आए थे,स्टाम्प विक्रेता के बिस्तर पर जमीन का बैनामा होने के बाद रुपये लेकर गिनती कर रहे थे तभी वहाँ एक बच्चा आया और बैग में रखे हुए पाँच लाख रुपये के एक बंडल को चोरी कर ले गया,जब रुपए गिने गए तो कम निकले तो तहसील में हंगामा हो गया,