बरेली के बहेड़ी में डग्गामार वाहनों का आतंक, प्रशासन मौन।कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में डग्गामार ऑटो, मैक्स और बसों का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है। बिना किसी नियम-कानून और परमिट के चल रहे इन वाहनों से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ी हुई है। प्रतिदिन सैकड़ों यात्री इन वाहनों में सफर करने को मजबूर हैं।