रोहतक में समाजसेवी नवीन जयहिंद ने मनीषा की मौत मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर यूट्यूबरों और देसी पत्रकारों के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 12 यूट्यूबरों और पत्रकारों पर केस दर्ज कर उनके खिलाफ धारा 66एफ लगाई है, जो साइबर टेररिज्म या डिजिटल टेररिज्म की धारा है। लेकिन यह आंदोलन न्याय के लिए था, इसमें शामिल लोग आतंकवादी नहीं हैं।