छोटू राम चौक पर जमा हुए बरसाती पानी में युक्ति का पर्स गिरा पानी में। युवक ने पर्स उठाकर ज्योति को दिया युक्ति ने कहा कि अगर पानी में बह जाता तो बड़ी परेशानी होती। उन्होंने बताया कि पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस आरसी और अन्य जरूरी कागजात थे। युवती ने कहा कि प्रशासन दावे करता है कि नालों की सफाई कर दी गई लेकिन जल भराव को देखकर लगता है कि दावे झूठे है l