सरकाघाट में 8 से 12 सितम्बर तक “आंखें खोलो सरकार” सांकेतिक हड़ताल का एलान सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज ने किया है। रमेश भारद्वाज ने रविवार दोपहर 3 बजे सरकाघाट में बताया कि एनएच-070 निर्माण की खराब गुणवत्ता व अधूरे कार्यों के साथ 50 सूत्रीय मांगो पर यह हड़ताल की जा रही है।