वीरपुर निवासी मंगल राम प्रजापत के खाते से ₹80000 उड़ाने का मामला थाने में दर्ज हुआ।मंगलाराम प्रजापत ने गुरुवार शाम 4 बजे बताया कि ई मित्र पर केवाईसी करवाई थी।तभी फोन पर बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी के लिए कहा और आधार कार्ड नंबर व ओटीपी पूछे।उसने बता दिए।उसके बाद खाते में से ₹80000 निकालने का मैसेज आया और खाता खाली हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।