Download Now Banner

This browser does not support the video element.

ऊना: क्योड गांव में बारिश और भूस्खलन से 29 परिवार बेघर, राहत शिविरों में ली शरण

Una, Una | Sep 4, 2025
कुटलैहड़ में भारी बारिश व भूस्खलन से तबाही मचने पर घरबासड़ा के क्योड गांव के 29 परिवारों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी। प्रशासन ने मकरैड सत्संग भवन में भोजन, पानी, कंबल व स्वास्थ्य सेवाओं सहित संपूर्ण व्यवस्था की। विधायक विवेक शर्मा व एसडीएम ने शिविर पहुंचकर हाल जाना और भरोसा दिलाया कि प्रभावितों की सुरक्षा व पुनर्वास प्राथमिकता रहेगा।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us