गुलाबगंज में तकरीबन 26 स्थान पर माता के विभिन्न स्वरूपों की झांकी स्थापित की गई है उनमें से मात्र 6 लोगों द्वारा ही विधिवत रूप से बिजली विभाग से रसीद कटवा कर अस्थाई कनेक्शन लिया है लेकिन अन्य झांकियां में ऐसी व्यवस्था नहीं की गई शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा सिर्फ एक झांकी के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी लाइट काटी गई अन्य झांकियां से भेदभाव का आरोप।