मऊगंज थाना क्षेत्र के पचपहरा गांव निवासी के घर घुसकर चोरो ने 19 नग बकरिया एवं 1 नग बकरा चुराकर चंपत हो गये।घटना की जानकारी लगने पर पीडित पुलिस थाना पहुचकर रिपोर्ट लिखाई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुऐ जांच शुरु कर दिया है।बताया जाता है कि रामस्वरूप यादव पुत्र राजमणि यादव उम्र 40 वर्ष निवासी अमोखर जो पचपहरा गाव मे पाही वनाकर बकरिया चराता था।