रुड़की कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा के पास लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को समझाने का प्रयास किया था। लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।