मेदिनीनगर समाहरणालय के सभागार में सोमवार को दोपहर करीब 3बजे आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त समीरा एस और उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ना और सभी सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना है।