पीथमपुर की टेक्समो कंपनी के पास हुई लूटपाट की वारदात का सागोर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीएसपी पीथमपुर रवि सुनेर के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में बादल, कार्तिक, राजा और मनीष शामिल हैं।