टिकुरिया गोपाल कॉलोनी में पुराने विवाद के चलते दबंग भाई सतीश सिंह और शत्रुघ्न सिंह ने आशीष खरे के घर के सामने निर्माणाधीन चबूतरे में गाड़ी चढ़ा दी जिससे वह टूट गया । विरोध करने पर दबंग भाइयों ने आशीष के को फावड़े के बेट से पीट दिया । सोमवार की दोपहर 1 घायल आशीष ने कोलगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी । पुलिस जिला अस्पताल में घायल का मेडिकल कराया है ।