छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में करू भात में विशेष तौर पर करेले की सब्जी और पका हुआ चावल बनाया जाता है, करू भात खाकर ही महिलाएं निर्जला व्रत रखती है। आज दिन भर तीजहारिन महिलाओं के लिए मनोरंजन हेतु मटकी फोड़, दौड़, गुब्बारा पासिंग सहित विभिन्न तरह से खेल महोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया