भंडरिया प्रखण्ड क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामीणों ने बुधवार की देर रात लगभग 10:30 बजे रांची स्थित विधायक आलोक चौरसिया के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा और उनके अविलंब समाधान की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि भंडरिया क्षेत्र में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशानी बनी हुई है।