चोंमू थाना इलाके मोरीजा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्रवीण शर्मा को वीडियो कॉल पर फर्जी मुंबई पुलिसकर्मी बनकर एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करने का मामला गुरुवार शाम करीब 6 बजे सामने आया है। बदमाशों ने खुद को मुंबई पुलिसकर्मी का अधिकारी बताकर डराया और धमकाया। उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर किसी को नहीं बताने को लेकर निर्देश दिए।