लक्सर के हरचंदपुर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के हालात ठीक नहीं है इस विधालय में लम्बे समय से शिक्षकों का टोटा बना हुआ है...यहां एक ही अध्यापक तीन क्लासेस (6वीं, 7वीं और 8वीं) को पढ़ा रहा है, जिसमें कुल 40 बच्चे हैं। यह स्थिति पिछले 16 सालों से बनी हुई है, जो चिंताजनक हैओर विद्यालय के पास अपना भवन तक नहीं है