गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी मोड स्थिति घर मे एक सांप घुसने से परिजनों में हड़कंप मच गई।सांप घुसने की सूचना पर पहुचे स्नेक कैचर के हाथ मे सांप ने डांस कर घायल कर दिया है।सुबह साढ़े आठ बजे घर के परिजनों ने बताया कि देर रात को सांप घुसने की सूचना स्नेक कैचर को दी गई थी।मौके पर स्नेक कैचर पहुच कर कड़ी मशक़्क़त के बाद सांप दिखा। वह सांप अलमारी के नीचे था।