दरअसल थाना कटरा कस्बे में विद्यालय की जमीन से मिट्टी खोदने से मना करने पर शिक्षकों के साथ गाली गलौज की गई। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 21 अगस्त को वह किसी काम को लेकर शाहजहांपुर गए हुए थे। इसी दौरान वहीद अंसारी और उसके 2 साथी विद्यालय की जमीन से मिट्टी खोद कर ले जाने लगे। सभी स्कूल के शिक्षकों ने मना किया।