पंजवारा बाजार में कृषि विभाग के पदाधिकारी ने बुधवार करीब 2:00 बजे खाद दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान दो दुकानों में गड़बड़ी पाई गई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निखिल कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्रदेव दास ने मंटू भगत के खाद दुकान की। जांच की दुकान में खाद तो उपलब्ध था लेकिन स्टॉक पंजी नहीं मिला। संजय भगत के खाद दुकान पर स्टॉक से अधिक खाद पाया गया।