बोकारो जिले के पुलिस लाइन के पास एक दुकानदार ने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुलिस जवान राजेश मिर्धा पर हमला कर जवान को लहूलुहान कर डाला।गुरुवार समय लगभग साढ़े बारह बजे मिली जानकारी में बताया गया कि अज्ञात अपराधियों ने 13 अगस्त की रात ड्यूटी पर तैनात झारखंड पुलिस के जवान पर जानलेवा हमला किया गया। जवान कुछ समाने खरीदने एक दुकान पर गया था। उसी दौरान मामूली बात।