विधायक जिग्गा सुसारन होरो के भरनो ब्लॉक चौक के समीप पलमा गुमला सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान ब्लॉक चौक के पास सड़क पर वाहनों के आगमन पर काफी धूल उड़ रहे थे,लोगों को इससे काफी परेशानी को देखते हुए वाहन से उतरकर ब्लॉक चौक के पास खुद सड़क पर खड़े हो गए सड़क निर्माण कंपनी को निर्देश देने के बाद कर्मी हुए रविवार को सख्त और पानी पटवन कराया।