कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के इटहना गांव से शुक्रवार शाम 4:00 बजे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकल गया जुलूस यह जुलूस इटहना से होकर घेघटा सरैया होते हुए गुंडी गांव स्थित समसीन बाबा के मजार पर जाकर समाप्त हो जाएगा।