दन्तेवाड़ा जिले व आसपास के इलाके में आज रात से भारी बारिश से गीदम बारसूर मार्ग में गणेश बहार नाला भरने से यह अवरुद्ध हो गया इधर नाले में ग्रामीण फस गया है , घटना मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम एव ग्रामीणों की मदद से यहां फसे ग्रामीण को पानी से बाहर निकलने का कार्य जारी है