14माह बाद भी दिलखुश गुर्जर हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर बहादुरपुरा गांव के शिष्टमंडल ने बिजयनगर पुलिस थाने में एसपी के नाम दिया ज्ञापन,6दिन में हत्या का खुलासा व आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर दी चेतावनी।दिलखुश का 18.06.2024 को शाम के समय उसका अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को कुआँ में डाल दिया था।मामला बिजयनगर पुलिस थाने में दर्ज है।