मुरैना के जीवाजीगंज कोचिंग ज़ोन में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। शाम छात्रों के बीच झगड़े के बाद मामला गंभीर हो गया।महिला थाने के सामने आधा दर्जन छात्रों ने एक छात्र को पीटा।कपड़े कीचड़ में सने,लेकिन पुलिस पहुँचने से पहले ही दोनों पक्ष फरार हो गए।घटनाओं से परेशान निर्भया मोबाइल प्रभारी ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर नियम तौड़ने वाले वाहनों क़ो पकड़ा।