बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के अल्फा खां सराय जोशी मोहल्ले की रहने वाली रूपा पत्नी चरन सिंह श्रीगणेश विसर्जन यात्रा में जा रही थी। कि मोहल्ले के युवक ने महिलाओं के बीच घुसने की कोशिश की। जिसको लेकर विवाद हो गया। तभी रूपा का पति चरन सिंह आ गया। फिर पांच लोगों ने मारपीट कर 42 वर्षीय चरन सिंह पुत्र राधेश्याम के ऊपर तेजाब डाल दिया। जिससे वह घायल हो गया।