सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों के साथ फोटो डालना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। लाडनूं पुलिस ने प्रकरण में आरोपी जुनैद खान को गिरफ्तार किया। आरोपी ने थाने में माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा अब नहीं करेगा। थाना अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।