असोढ़ के डोंगरीटोला-असोढ़ रोड मे फरियादी सतीश कुमार रजक ग्राम पड़खुरी के साथ अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक और तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाते एक्सीडेंट कर दिया जिससे इस एक्सीडेंट मे फरियादी को चोंट आई और वह घायल हो गया।घटना की रिपोर्ट पर अमरपुर चौंकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध धारा 281,125(ए)BNS के तहत मामला दर्ज किया है।