इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार में शनिवार के शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए।घायलों में एक पक्ष से रमतुल्लाह मियां, मोहम्मद सहिद मियां और बासकित मियां शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से सदाम आलम और नजमुल मियां घायल हुए।