नवादा के आईटीआई के खेल मैदान में चल रहे होमगार्ड की शारीरिक भर्ती परीक्षा में कल 636 महिला अभ्यर्थी अंतिम चरण में सफल घोषित किए गए जबकि कड़ी सुरक्षा के बीच जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के देखरेख में री मेडिकल के लिए अपील करने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसके लिए विशेष टीम के द्वारा री मेडिकल परीक्षा आयोजित की गई।