मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की शाम इलाज के दौरान एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकमा गरसायल टोला वार्ड-10 निवासी किसान अनिल पोद्दार (48) के रूप में हुई। घटना शाम लगभग 7.30 बजे की है, जब वे खेत से पटसन (संठी) लेकर घर लौट रहे थे।