जहानागंज के मुस्तफाबाद में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला जो श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर रामलीला सेवा समिति के बैनर तले सैयद मोड पर होती है वह आज भी बुजुर्गों के द्वारा रामलीला का जो न्यू रखी गई थी उसे गांव के नौजवानों ने जीवन रखा है ऐतिहासिक रामलीला में गांव के कलाकार भाग लेकर के रामचरित्र मानस के आधार पर राम की लीला करते हैं दूर दूर से लोग आते हैं देखने रामलीला