राष्ट्रीय राज मार्ग में चौखुटिया के रामगंगा मोटर पुल जो कुमाऊँ तथा गढ़वाल को जोड़ती है।मरम्मत कार्य कार्य के चलते पुल अगामी 27मई प्रातः 8बजे से आवाजही के लिए बंद हो जायेगी।शुक्रवार 2बजे के आसपास तक पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में विधायक मदन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया है।तथा आवगमन के लिए वैकल्पिक मार्गों पर चर्चा हुई।