*सूरजपुर/आज बुधवार 3 बजे मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पसला एवं पचीरा में जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश से महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ यूनिसेफ एवं एग्रिकोन फाउंडेशन के सहयोग से ’’पंचायत चलो अभियान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें घर घर जाकर ग्राम वासियों से मिलकर पंचायत चलो अभियान के लिए बैठक में आने कहा गया।