भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगरकोट के पास बीते मंगलवार को सड़क पर बनी दरार और चौड़ी हो गई है। जिससे सड़क के ऊपर स्थित गंगोरी गांव के लिए खतरा बन गया है। लगातार दरार बड़ी होने से लोग सहमे हुए हैं। अभी कुछ वर्ष पहले भी इसी मार्ग के ऊपर गंगोरी गांव के निचली तरफ भी भूमि धंसाव से एक हिस्सा ढह गया था। जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल है।