गया के चंदौती थाना क्षेत्र के जमुने नदी में पैर फिसलने से एक युवक नदी में जा गिरा।सूचना पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन की गई।घटना रविवार की है।आज सोमवार की दोपहर 12 बजे एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शव को निकाला गया है।मृतक की पहचान परैया प्रखंड के झीकटिया गांव निवासी ऋतु राज के रूप में की गई है।जो बोरिंग मिस्त्री का काम करता था।