बुधवार को नया हरसूद में डोल ग्यारस पर हर्षोल्लास से मनाया गया। डोल ग्यारस पर नया हरसूद में खूब भीड़ उमड़ी। डोल समितिों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को डोलों में विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया। बुधवार को अग्रवाल परिवार, ठाकुर परिवार, प्रजापति परिवार, राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम मंदिर नया हरसूद, किशनपुरा माताजी मंदिर, वार्ड क्रमांक 7 व 9 के डोलों का कारवां निकला।